डॉ.शैलेन्द्र कुमार तिवारी “इन्सपायरिंग डीन अवार्ड 2025“ से सम्मानित 

दुर्ग - डॉ.शैलेन्द्र कुमार तिवारी, पूर्व अधिष्ठाता, पूर्व निदेशक शिक्षण एवं विभागाध्यक्ष (सर्जरी विभाग) पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग को उनके अधिष्ठाता पद (डीन) के कार्यकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु मद्रास जरनल सेरीज प्राइवेट लिमिटेड, चेन्नई द्वारा “इन्सपायरिंग डीन अवार्ड 2025“ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें एक ऑनलाईन समारोह में शिक्षक दिवस 2025 के अवसर पर दिया गया जिसमें सर्टिफिकेट एवं मोमेन्टो शामिल है।

डॉ. तिवारी अपने अध्यापन काल से ही स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री में स्वर्ण पदक विजेता है एवं पी.एच.डी. डिग्री में उन्हें “जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार“ भी प्राप्त है। डॉ.तिवारी उत्कृष्ट शिक्षक, अनुसंधानकर्ता एवं एक्सटेंशन वर्कर है जिन्हें 37 वर्षो का शैक्षणिक, अनुसंधान एवं विस्तार कार्यो का अनुभव प्राप्त है। इस दौरान उन्हें कई सम्मान/पुरस्कार भी मिले है जिनमें प्रमुख है “यूनिवर्सिटी बेस्ट टीचर अवार्ड“ कृषि शेरोमनी अवार्ड, गौरव रत्न अवार्ड-2022, ए.के.भार्गव मेमोरियल अवार्ड, भारत ज्योति अवार्ड इत्यादि।

डॉ.तिवारी ने 36 स्नातकोत्तर एवं 03 पी.एच.डी. छात्रों को गाईड किया है एवं उनके अब तक 290 शोधपत्र (राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जरनल में) एवं 06 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। डॉ.तिवारी इस विश्वविद्यालय में अधिष्ठाता, निदेशक शिक्षण, विभागाध्यक्ष, एकेडमिक, एडमिनिस्ट्रेटिव एवं एक्ज़िक्यूटिव कौंसिल के सदस्य रह चुके है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता के रूप में उन्होंने अध्यापन, शोध एवं विस्तार सेवा में सराहनीय कार्य किया था। इसलिए उन्हें संस्था द्वारा सम्मानित किया गया है।

डॉ.तिवारी छोटे एवं बड़े जानवरों में सफल शल्यक्रिया हेतु पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्व है। विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, डीन, डायरेक्टर, वित्त अधिकारी, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी एवं समस्त शिक्षकों ने डॉ.तिवारी को उनकी इस उपलब्धि हेतु बधाई दी है।