राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक से टकराई ट्रेवल्स बस , महिला की मौत, 43 यात्री घायल
गोंदिया: नागपुर-रायपुर नेशनल हाईवे नंबर 53 पर देवरी तालुका में धोबीघाट परिसर में 4 दिसंबर को रात 12 बजे के करीब ट्रक- व बस के एक्सीडेंट में एक महिला की मौत हो गई और 43 प्रवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। देवरी पुलिस, महामार्ग पुलिस और गांव के नागरिकों ने मौके पर पहुंच कर गंभीर रुप से घायलों को जिला अस्पताल गोंदिया पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार, बस रायपुर से नागपुर जा रही थी।उनकी जोरदार टक्कर में लगे झटके इतने तेज़ थे कि यात्रियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा ,48प्रवासी घायल हो गए। हादसे में एक महिला की जान चली गई।
Social Plugin