तलवार लेकर दहशत फैलाने की नियत रखने वाला आरोपी हिरासत में .......
गोंदिया- आज दिनांक 19/11/2025 को पुलिस निरीक्षक श्री प्रवीण बोरकुटे, पी. स्टेशन रामनगर के मार्गदर्शन में पी. स्टेशन रामनगर के क्षेत्र में अपराध रोकथाम गश्त करते समय करीब 15:00 बजे गुप्त मुखबिर से विश्वसनीय खबर मिली कि गोंदिया के कुडवा क्षेत्र के वार्ड क्र. 2 में एक व्यक्ति अपनी कमीज के पिछले भाग में लोहे की तलवार छिपाकर संदिग्ध तरीके से घूम रहे व्यक्ति को हिरासत में लिया गया । 
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद दो पंचों के साथ वार्ड क्र. 2, कुडवा क्षेत्र, गोंदिया में एक व्यक्ति को संदिग्ध तरीके से देखा गया। उसे पंचों के सामने हिरासत में लिया गया और उसका नाम और पता पूछा गया। जब उससे पूछा गया तो उसने अपना नाम - ताराचंद धुलीचंद तिघारे( उम्र - 40 वर्ष), वार्ड क्र. 2, कुडवा (गोंडीटोला), गोंदिया का निवासी बताया। पंचों के सामने उसे हिरासत में लेने के बाद पीएसआई वाघमोड़े ने उस पर कार्रवाई करते हुए लोहे की तलवार जप्त की और आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ रामनगर पुलिस स्टेशन में लिखित रिपोर्ट दर्ज कई गई। भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 4,25 के तहत अपराध पंजी क्रमांक 529/025 दर्ज कर मामले को जांच में लिया। उक्त कार्रवाई पुलिस निरीक्षक प्रवीण बोरकुटे, पीएसआई अमोल वाघमोड़े स.फ.राजेश भूरे, पो. हवा. राजेश भगत, सुनीलसिंह चौहान, सरोज घरडे, राजकुमार पाचे, कपिल नागपुरे, अमोल पेंढर स्मिता कटरे के मार्गदर्शन में की गई।
Social Plugin