गोंदिया जिला श्रमिक पत्रकार संघ ने किया अध्यक्ष पद के सभी उम्मीदवारों को एक मंच पर आमंत्रित

गोंदिया -   जैसे की जनता चाह रही थी कि गोंदिया नगर परिषद के सभीअध्यक्ष पद के उम्मीदवार एक ही मंच पर आकर लोगों के सवालो का जबाब दे और उनके  विचार जन सामान्य के बीच रखे.इस उद्देश्य को पूरा करने हेतु टी.आर .पी. न्यूज के 18 नंवबर के जनसंवाद में अपील भी की थी कि शहर की कोई एक प्रमुख संस्था  अध्यक्ष पद के सारे दावेदारों को बुलाकर जनता के प्रश्नों के उत्तर देने लगाएँ और न. प. के सुधार हेतु उनका अपना नजरिया  सबके सामने पेश हो. जनता भी  इनके प्रचार तंत्र से दूर होकर इन  उम्मीदवारों पर किसी ठोस निर्णय को बताने के लिए दबाब ड़ाले।इस प्रकार का कोई प्रयास होता है तो निश्चित ही लोगों की आशाओं के पूरी के होने का कोई मार्ग निकल सकता है।  अब खुशी की बात है कि एक उन सभी को मंच पर लाने का नियोजन गोंदिया जिला श्रमिक पत्रकार संघ द्वारा बुधवार, 26 नवंबर 2025 को शाम 7 बजे गुरुनानक हॉल गोंदिया में किया जा रहा है।

कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेअरमेन रवि ठकरानी है ,सभा की अध्यक्षता पत्रकार गोपाल अग्रवाल करेंगे व मुख्य अतिथि के रुप में सरदार इकबालसिंग प्रितमसिंह होरा व भास्कर के जिला प्रतिनिधि संतोष शर्मा करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी भावी योजनाओं की रुपरेखा रखेंगे. जनता भी उनसे सवाल पूछ सकेंगी। सबसे अच्छे सवाल पूछने वाले 3 नागरिकों को नगदी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. कार्यक्रम की सफलता हेतू सचिव राजेश बंसोड, विष्णु शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रकाश तिडके, रवि ठकरानी व नागरिकों की ओर से विजय जी अग्रवाल प्रयासरत है।

यदि किसी सज्जन को समयाभाव के कारण वहां पहुँचने में परेसानी हो पर वह कुछ विशे, प्रश्न  इन उन् उम्मीदवैरों से करना चाहते हो तो वे 9421070545 पर भेजें आपके  प्रश्नों को हम पूछ कर  आपका प्रतिनिधीत्व करेगें।