कामधेनु विश्वविद्यालय में “स्टेफाइलोकोकस औरियस एण्ड इट्स विरूलेंस मेम्ब्रेन मैटर्स“ शीर्षक पर व्याख्यान
दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंतर्गत पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा में अतिथि वक्ता डॉ.विनित सिंह, प्राध्यापक माइक्रोबॉयोलॉजी, बेलमान्ट यूनिवर्सिटी, यू.एस.ए. ने “स्टेफाइलोकोकस औरियस एण्ड इट्स विरूलेंस मेम्ब्रेन मैटर्स“ शीर्षक पर अपना व्याख्यान दिया। इस व्याख्यान में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आर.आर.बी.सिंह, अधिष्ठाता पशुचिकित्सा महाविद्यालय, अंजोरा डॉ.संजय शाक्य, निदेशक शिक्षण डॉ.एस.पॉल, निदेशक जैव प्रौद्योगिकी डॉ.मीनू दुबे, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी, वरिष्ठ प्राध्यापकगण डॉ.केशब दास, डॉ.ए.के.सांतरा एवं अन्य प्राध्यापकगणों, स्नातक एवं स्नातकोत्तर शोध अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अतिथि वक्ता डॉ.विनित सिंह ने अपने व्याख्यान में बताया कि दूषित खाद्य पदार्थो और अस्पतालों में तेजी से फैलने वाला स्टेफाइलोकोकस औरियस अब अपनी झिल्ली-आधारित विषाक्तता के कारण चिंता का विषय बना हुआ है। इसकी सेल मेम्ब्रेन से निकलने वाले टॉक्सिन प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर गंभीर संक्रमण पैदा करते है। ऐसे स्ट्रेन्स एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस को और तेज़ी से बढ़ा सकते है, जिससे उपचार और कठिन हो सकता है। यह जीवाणु पशुधन, पक्षी एवं मानव सभी प्रजातियों में शरीर के समस्त अंगों को प्रभावित करता है। इस पर निरंतर शोध से इसकी संरचना एवं प्रभावों के अध्ययन में मदद मिलेगी, जिससे इस पर एण्टीबॉयोटिक दवाओं के प्रभाव का अध्ययन किया जा सकेगा।कार्यक्रम का संचालन डॉ.एम.एस.परमार द्वारा किया गया।


Social Plugin