तेज रफ्तार कार ने कंटेनर को मारी टक्कर, 7 घायल, दो की मौत
गोंदिया. 27 नवंबर की सुबह इसी हाईवे पर सड़क अर्जुनी तहसील में आने वाले नैनपुर और डुग्गीपार के बीच पेट्रोल पंप के सामने एक बड़ा हादसा घटीट हुआ. नागपुर से रायपुर जा रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार क्र. सीजी 04 – पीवी 2282 के चालक ने नियंत्रण खो दिया और कंटेनर के पीछले भाग से टकरा गई ।. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सोये हुए लोगों भी घबराकर जाग गए. जानकारी मिलने पर डुग्गीपार पुलिस भी हादसे वाली जगह पर पहुंची. इस दौरान कार में कुल 11 लोग बैठे थे. उन्हें तुरंत किसी तरह बाहर निकालकर गोंदिया के केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, अस्पताल ले जाते समय दुर्ग जिले के द्रोणा नरेश साहू और पाटन बरबसपुर निवासी देवेंद्र कतलम (25) दोनों की मौत हो गई. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक 3 साल का बच्चा भी शामिल है. साथ ही, दो महिलाएं और चार पुरुष भी हैं।कार में सवार एक महिला और एक पुरुष सुरक्षित बच गए.

Social Plugin