अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों से,1 लाख 40 हजार रु. का माल जब्त
गोंदिया - स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने सालेकसा तहसील के ग्राम विचारपुर के एक घर में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को गिरफ्तार करने में शफलता पाई है। उनके पास से कुल 1 लाख 40 हजार रु. का माल जब्त किया गया है जिनमें सोने के जेवरात व नगदी शामिल है।पकड़े गे आरोपियों के नाम वर्धा जिले के गॉडप्लांट निवासी कमलेश सुधाकर राऊत (37), अशोक नगर निवासी लखन नाता बोरसे (32), नागपुर जिले के कान्होलीबारा निवासी राजु अवधुत वासकर (32), नरेंद्र वासुदेव वझे (39) व ग्राम चिचोली निवासी रामेश्वर सुखराम नागपुरे बताें गया है.
जानकारी के अनुसार, सालेकसा तहसील के विचारपुर निवासी नारायण गोरेलाल पंधरे (41) के पुराने घर से रात में आरोपियों ने पुराने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व 86 हजार रु. नकद ऐसा कुल 1 लाख 51 हजार 500 रु. का माल चुरा लिया। जिसकी रिपोर्ट सालेकसा थाने में की गई थी. इस मामले की जांच स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन ने स्थानिय अपराध शाखा की टीम कर रही थी. इसी दौरान मिली एक जानकारी के आधार पर कमलेश सुधाकर राऊत (37), लखन नाता बोरसे (32), राजु अवधुत वासकर (32), नरेंद्र वासुदेव वझे (39) व रामेश्वर सुखराम नागपुरे को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से सोने-चांदी के आभूषण व 20 हजार रु. नकद कुल 1 लाख 40 हजार रु. का माल जब्त किया गया।. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक धीरज राजुरकर, हवलदार विठ्ठलप्रसाद ठाकरे, सुबोधकुमार बिसेन, दुर्गेश तिवारी, भोजराज बहेकार, राधेश्याम कांबले, सिपाही राम खंडारे ने की।.

Social Plugin