RPF ने रेल यात्री से 03 करोड़ 37 लाख का सोना-चांदी जब्त, आरोपी गिरफ्तार

नागपुर-  दिवाली और बिहार चुनावों को देखते हुए कीमती सामान, पटाखों और नशीले पदार्थों की अवैध ढुलाई रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के द्वारा शुरु अभियान के चलते बिलासपुर-इटवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस की जाँच चल रही थी। उसी दौरान 11 अक्टूबर को एक यात्री से करीब 3.37 करोड़ रुपये का सोना और चांदी जब्त की गई है। यात्री का नाम नरेश पंजवानी, गोंदिया निवासी बताया गया है।
जांच करने पर पता चला कि वह  2.68 किलोग्राम सोने के आभूषण और 7.44 किलोग्राम चांदी जिसका बाजार मूल्य करीब 3.37 करोड़ रुपये आंका गया है, जप्त किया गया। आरोपी को राजस्व खुफिया निदेशालय नागपुर के सुपुर्द कर दिया गया है।