भुसावल-वर्धा तीसरी और चौथी लाइन तथा गोंदिया-डोंगरगढ़ नई रेलवे लाइन को केंद्र की मंजुरी से विदर्भ के विकास को मिलेगी नई गति - पूर्व सांसद सुनील मेंढे
केंद्र सरकार ने विदर्भ क्षेत्र के लिए दो बड़ी रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। भुसावल-वर्धा के बीच तीसरी और चौथी रेलवे लाइन तथा नई गोंदिया-डोंगरगढ़ रेलवे लाइन के निर्माण के दोनों प्रस्तावों को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजुरी मिलने पर कुसी जाहिर करते हुए पूर्व सांसद सुनील मेंढ़े ने प्र.ण. मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापितकरते हुए कहा कि इस फैसले से विदर्भ और आसपास के क्षेत्र में रेल संपर्क, माल परिवहन और औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।
भुसावल-वर्धा मार्ग मुंबई-हावड़ा उच्च घनत्व वाले रेलवे कॉरिडोर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। वर्तमान में इस मार्ग पर दो लाइनें हैं और इस पर यात्री और मालगाड़ियों का काफी दबाव है। इस दबाव को कम करने के लिए तीसरी और चौथी लाइन के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना की लंबाई लगभग 314 किलोमीटर है और इसकी लागत 9,197 करोड़ रुपये आने का अनुमान है। यह कार्य अगले पाँच वर्षों में पूरा हो जाएगा।
इस बीच, गोंदिया-डोंगरगढ़ नई रेल लाइन महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्यों के बीच संपर्क को मज़बूत करने वाली एक परियोजना होगी। यह मार्ग विदर्भ से पूर्वी भारत तक रेल यातायात के लिए सीधी और तेज़ कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह परियोजना औद्योगिक क्षेत्र, व्यापार, पर्यटन और रोज़गार सृजन को भी बढ़ावा देगी।
इन दोनों परियोजनाओं से रेल परिवहन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, यात्री ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार होगा और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन प्रणाली को बढ़ावा मिलेगा। अनुमान है कि इन परियोजनाओं से हर साल 9 करोड़ लीटर डीज़ल की बचत होगी और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में 45 करोड़ किलोग्राम की कमी आएगी।
पूर्व सांसद सुनील मेंढे ने आगे कहा, "भुसावल-वर्धा मार्ग मध्य भारत की रीढ़ है। इस मार्ग पर तीसरी और चौथी लाइन की मंज़ूरी से नागपुर, भंडारा, गोंदिया मंडलों में रेल यातायात का दबाव कम होगा। यात्रियों को सुगम, समय पर और तेज़ सेवा मिलेगी और माल परिवहन में भी इसका बड़ा योगदान होगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पालकमंत्री पंकज भोयर का विदर्भ के विकास को पहचानने और यह निर्णय लेने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।"
Social Plugin