राजकुमार तिवारी जिला भाजपा व्यापारी आघाड़ी संयोजक नियुक्त
गोंदिया- जिला व्यापारी आघाड़ी के संयोजक पद पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजकुमार तिवारी की नियुक्ति जिला अध्यक्ष श्रीमती सीता ताई द्वारा की गई है l
गौरतलब है कि राजकुमार तिवारी वर्तमान में राजस्थानी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष,जनता सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष, जिला व्यापारी फेडरेशन के सचिव एवं मेटल मर्चेंट असोसिएशन के अध्यक्ष है विभिन्न सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए व्यावसायिक गतिविधियों में भी सक्रिय है l राजकुमार तिवारी के भाजपा जिला व्यापारी संयोजक मनोनीत किये जाने पर उनके स्नेहियो ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है l तिवारी ने अपनी नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष सीता ताई रहांगडाले,विदर्भ संगठन मंत्री उपेंद्र जी कोठेकर,जिला समन्वय वीरेन्द्र जी अंजनकर, विधायक विनोद अग्रवाल,पूर्व मंत्री परिणय फुके, विधायक विजय रहांगडाले,जिला महामंत्री सुनील केलनका सहित पार्टी के वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया है l
Social Plugin