*मा.  ग्राहक*, दि. *15.10.2025* रोज बुधवार  को मेन्टेनन्स हेतू  गोविंदपूर फिडर के अंतर्गत आनेवाले निम्नलिखित  परिसर की बिजली आपुर्ती नीचे दिये  गये समयानुसार बंद रहेगी।

समय- 

सु. 10:00 से दो.03:00 बजे तक 

*परिसर*  - छोटा गोंदिया, जितेश चौक, संजय नगर, गोविंदपूर, साई मंदिर, मामा चौक, ब्राह्मणकर हॉस्पिटल, इंगळे चौक, काका चौक, बहेकर हॉस्पिटल, चावडी चौक, दत्त मंदिर, गोल्ड सिनेमा, शास्त्री वार्ड, गांधी वार्ड ,नूरी चौक आदी परिसर.

असुविधा के लिये खेद है , कृपया उपरोक्त परिसर मे रहने वाले आपके परिचितो को भी ये मेसेज अग्रेषित कर दे ।