राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी युवाओं को अवसर देने की तैय़ारी में : पूर्व विधायक राजेंद्र जैन
गोंदिया - गोंदिया. सांसद प्रफुल्ल पटेलजी का दृष्टिकोण सर्वांगीण विकास का है. गोंदिया शहर की लंबित समस्याओं के समाधान और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सभी युवा कार्यकर्ताओं को राकांपा के साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए. अगर युवा आगे आएंगे, तो राकांपा निश्चित रूप से एक मजबूत और अधिक प्रभावी पार्टी के रूप में उभरेगी. ऐसा प्रतिपादन पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने किया. पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने गोंदिया के अग्रसेन भवन में शहर राकांपा युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक का मार्गदर्शन किया. उन्होंने आगे कहा कि राकांपा आगामी गोंदिया नगर परिषद चुनावों में युवाओं को नेतृत्व का अवसर देगी. राकांपा युवाओं और महिलाओं की प्रगति के लिए सदैव प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समाज के सभी वर्गों के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सर्वांगीण परिवर्तन लाने का हमारा संकल्प है।इस अवसर पर सांसद प्रफुल्ल पटेलजी की विकासात्मक भूमिका और सक्षम नेतृत्व पर भरोसा करते हुए वार्ड क्र. 21 से राहुल वंजारी, अर्जुन उके, ओम ठाकरे, नितेश भगत, आदित्य चौहान, कमलेश वांगी, आशीष छेदे, नितेश राणे, निकेश शहारे, प्रवीण घोंगे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. बैठक में नानू मुदलियार, केतन तुरकर, विनीत सहारे, अनुज जयसवाल, नागो बंसोड़, राहुल श्रीवास, अमित अवस्थी, श्रेयस खोब्रागडे, संदेश चौर, विक्की बाकरे, हितेश मानकर, शुभम श्याम, प्रकाश चुटे, रजा सोलंकी, खुशाल रहांगडाले, शरब मिश्रा, चंचल चौबे, दिलप्रीत होरा, रोहित माने, तुषार श्रीवास, नफीस सिद्दीकी, लखन बहेलिया, सुनील पटले आदि उपस्थित थे. होरा
Social Plugin