बाघ को मालगाड़ी ने मारी टक्कर,बाघ की मौत,इस साल की दूसरी घटना सांकेतिक फोटो
बल्लारशाह-गोंदिया रेलवे लाइन पर ब्रह्मपुरी वन क्षेत्र में आलेवाही और सिंदेवाही के बीच सोमवार, 13 अक्टूबर की में सुबह-सुबह एक रात में एक मालगाड़ी की चपेट में आने से 14 वर्षीय नर बाघ 'बिट्टू' धारीदार बाघ की मौत हो गई। उसका शव करगटा बीट क्षेत्र में पाया गया। इस साल अब तक पर लगभग 18 बाघों की मौत हो चुकी है।
िस साल जनवरी माह में 10 दिनों में पाँच बाघों की मौत हो चुकी है.। 19 जनवरी की सुबह बल्लारशा-गोंदिया रेलवे लाइन पर सिंदेवाही-आलेवाही स्टेशनों के बीच रक्सौन एक्सप्रेस की चपेट में आने से बाघ की मौत हो गई थी ।सोमवार, 13 अक्टूबर को भाघ की जो मोत हुई वह भी रेलवे लाइन पर सिंदेवाही-आलेवाही स्टेशनों के बीच ही हुई।.इस तरह रेलवे लाीन पर घटी यह दुसरी गठना है।
इस साल बाघों की मौत का विवरण-
1) 2 जनवरी, 2025 को ब्रह्मपुरी वन विभाग के सिंदेवाही के पास लाडबोरी शिवरत नाले के पास एक बाघ का शव मिला। इस बाघ के सभी अंग सही सलामत थे। वन विभाग ने बताया कि यह बाघ बूढ़ा हो चुका था। 2) 6 जनवरी, 2025 को भंडारा जिले के तुमसर वन क्षेत्र के पचरा में एक बाघ के चार टुकड़े करके फेंके जाने की खबर आई। शिकार के लिए बाघ कोमारा गया था और शव के चार टुकड़े कर दिए गए थे।
3) 7 जनवरी, 2025 को यवतमाल जिले के पंढरकवड़ा वन विभाग के अंतर्गत उकानी कोयला खदान क्षेत्र में एक बाघ का शव मिला। बाघ के दो मुख्य दाँत और 12 पंजे गायब थे। 4) 8 जनवरी, 2025 को पेंच टाइगर रिज़र्व के देवलापार वन क्षेत्र में एक बाघिन शावक का शव मिला। वन विभाग का अनुमान है कि यह मौत स्वाभाविक थी। 5) 9 जनवरी, 2025 को ताडोबा अंधारी टाइगर रिज़र्व के मूल बफर ज़ोन में एक मादा शावक का शव मिला। बाघ के सभी अंग सही सलामत थे।
Social Plugin