रा. स्व. संघ के पथ संचलन पर जनता बैंक परिवार की ओर से पुष्पवृष्टी
गोंदिया- जनता सहकारी बँक लि गोंदिया के अध्यक्ष मा. दिनेशजी दादरीवाल तथा उपाध्यक्ष मा. राजकुमारजी तिवारी इनके मार्गदर्शन मे आज दिनांक १२ अक्टूबर २०२५ को रा. स्व. संघ के पथ संचलन पर व्हॅरायटी चौक गोंदिया मे जनता बैंक परिवार की ओर से पुष्पवृष्टी की गयी।इस अवसर पर संचालक मा. श्रीधरजी शिवणकर, संचालिका कु. शिलाजी तिवारी, प्र. मंडल सदस्य मा. राकेशजी वर्मा तथा बैंक के सभी कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।
Social Plugin