“पब्लिक ट्रस्ट एवं सोसाइटीज के आयकर प्रावधानों पर सेमिनार "सम्पन्न
गोंदिया-
सेल्स टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन द्वारा दिनांक 20 अगस्त 2025, बुधवार को “पब्लिक ट्रस्ट्स एवं सोसाइटीज़ पर आयकर प्रावधान” विषय पर एक ज्ञानवर्धक सेमिनार का सफल आयोजन सिंधी मनिहारी धर्मशाला, गोंदिया में किया गया. कार्यक्रम में आयकर अधिकारी (ट्रस्ट छूट) श्री हरी गुर्गे एवं आयकर निरीक्षक श्री देशमुख का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वहीं नागपुर के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री प्रवीण आष्टिकर ने ट्रस्ट एवं सोसाइटी से संबंधित आयकर प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती दिशा के. पजई, सहायक आयुक्त, गोंदिया पब्लिक ट्रस्ट कार्यालय उपस्थित रहीं और उन्होंने अपने विचार साझा किए।इसी क्रम में अधिवक्ता विकास साठे ने भी उपस्थित लाभार्थियों को ट्रस्ट कानून एवं नियमों के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान की
विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता इन्द्रकुमार होतचंदानी, अध्यक्ष सिंधी एजुकेशन सोसायटी ने भी समाजहित में ट्रस्ट एवं सोसाइटी की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में गोंदिया के अनेक अधिवक्ता एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अधिवक्ता श्याम खोड़ेचा, अधिवक्ता राकेश वर्मा, अधिवक्ता रतन बजाज अधिवक्ता विक्की खटवानी , अधिवक्ता अमर मुलचंदानी, अधिवक्ता प्रतिभा चुटे, अधिवक्ता अनिल हसानी, अधिवक्ता प्रवीण सोनवाने, सीए रमाकांत अग्रवाल, सीए धीरज अग्रवाल, सीए अनिल अग्रवाल, सीए गोपाल असाटी , सीए आदित्य अग्रवाल इत्यादि सम्मिलित थे।इसके साथ ही समाज के प्रबुद्ध नागरिकों श्री राजकुमार नोतानी , श्री नानकराम अनवानी, श्री गोपीचंद थावानी, श्री सुंदरलाल विशवानी सहित अन्य अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का मंच संचालन अधिवक्ता शैलेश जैन ने किया। स्वागत एवं अध्यक्षीय संबोधन एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता जयपाल नुनानी द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन अधिवक्ता कैलाश बजाज ने किया।इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने आयोजन को अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक एवं सफल बताया। एसोसिएशन ने सभी अतिथियों, सदस्यों एवं शुभचिंतकों का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह सेमिनार सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका।
Social Plugin