विधायक विनोद अग्रवाल  की पहल , मूर्ति विसर्जन  हेतु अथॉरिटी को दिए पहुँच मार्ग बनाने के निर्देश..

            मुरपार, धामनगाव और सतोना में बस स्टॉप, डिवाईडर क्रासिंग देने पर भी सकारात्मक चर्चा

गोंदिया -  आगामी 27 अगस्त से बाप्पा का आगमन होने जा रहा है। शहर में श्रीगणेश के आगमन को लेकर तैयारियों की धूम मची हुई है। एक तरफ बाप्पा के आगमन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है वही बाप्पा की विदाई को लेकर भी सार्वजनिक मंडलों को चिंता सता रही है। चिंता का विषय रजेगांव बाघ नदी पर बना नया राष्ट्रीय महामार्ग है। नए राष्ट्रीय महामार्ग के निर्माण से कोरनी के बाघ नदीघाट पर मूर्ति विसर्जन में बड़ी बाधा निर्माण हो गई है। शहर की अधिकांश बड़ी श्रीगणेश और माँ दुर्गा की मूर्तियों को हाइवे के नीचे बनें अंडर पास से ले जाना संभव नही है। वहीं विसर्जन के क्षेत्र पर बनी सड़क पर मलबा होने से स्थिति विकराल बनीं हुई है। इस मामले पर अनेक सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल और दुर्गा उत्सव समितियों ने मूर्ति विसर्जन में आ रही बाधाओं से क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल को अवगत कराकर इसका समाधान करने की बात की थी।

    विधायक विनोद अग्रवाल ने मूर्ति विसर्जन के इस गंभीर विषय को प्राथमिकता से लेते हुए आज जिलाधिकारी गोंदिया के साथ बैठक ली और राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों के साथ रजेगांव बाघनदी घाट पर पहुँचकर विसर्जन क्षेत्र का अवलोकन किया।अवलोकन के दौरान देखा गया कि गोंदिया से सीधे विसर्जन क्षेत्र छोटे पुलिया पर मूर्ति ले जाना संभव नही है। चूंकि नवनिर्माण राष्ट्रीय महामार्ग के अंडर पास की ऊंचाई कम है। वही नदीघाट पर जाने का मार्ग भी हाइवे के मलबे से दब गया है जिससे अवरोध निर्माण हो रहा है।

    विधायक विनोद अग्रवाल ने हाइवे अथॉरिटी के सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर नदी के उसपार रजेगांव(मध्यप्रदेश) की ओर से रास्ते को व्यवस्थित करने तथा कोरनी घाट की ओर रास्ते के मलबे को जल्द से जल्द हटाकर रोड को बेहतर रूप में व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। ताकि वाहन वापसी के दौरान अंडर पास होकर आसानी से निकल जाए। 

आगामी समय में सतोना के महादेव घाट में मूर्ति विसर्जन को लेकर क्षेत्र का अवलोकन..

विधायक विनोद अग्रवाल ने इस साल कोरनी घाट पर मूर्ति विसर्जन की बाधा को दूर कर इसका स्थायी समाधान हेतु सतोना के बाघ नदी स्थित महादेव घाट का निरीक्षण किया। नदी तक पहुँचने सड़क के चौड़ीकरण और घाट परिसर के कायाकल्प हेतु सरपंच सतोना संदीप तुरकर से विस्तार पूर्वक चर्चा की। गौरतलब है कि गोंदिया शहर व ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों मूर्तियों का विसर्जन बाघ नदी में किया जाता है। विसर्जन बाधा मुक्त हो इसलिए नया विकल्प तैयार करना जरूरी हो गया है जिसके लिए विधायक विनोद अग्रवाल की भूमिका सकारात्मक है।

नेशनल हाइवे पर मुरपार, धामनगाव और सतोना में बनेंगे बस स्टॉप और डिवाडर क्रॉसिंग..

    नए राष्ट्रीय महामार्ग के निर्माण के दौरान मुरपार, धामनगाव और सतोना में हाइवे अथॉरिटी ने सड़क निर्माण कर गाँव में जाने का पहुँच मार्ग बाधित कर दिया है। ग्रामीणों को बस स्टॉप जाने हेतु डिवाइडर कूदकर और वाहन से लंबी दूरी तय कर सड़क पार करना पड़ता है। इस मामले पर विधायक विनोद अग्रवाल ने हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों को गाँव के समीप पहुँच मार्ग पर डिवाडर क्रोसिंग देने व बस स्टॉप बनाने के निर्देश दिए।

    इस निरीक्षण के दौरान एनएच हाइवे अथॉरिटी के छिंदवाड़ा डिवीजन से आये श्री मंडल, श्री बिसेन, अनूप कटरे, सतोना सरपंच संदीप तुरकर, सागर कदम, आनंद वासनिक, सुजीत येवले आदि सहित ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।