लोहारा तालाब का किनारा टूटने से दो सौ एकड़ खेती में सिंचाई की समस्या
सांकेतिक फोटोअर्जुनी-मोर - तालुका के तिड़का/कराड़ क्षेत्र में लोहारा तालाब का बांध 21 अगस्त को टूटने के कारण का जलस्तर कम हो गया और तालाब पर निर्भर लगभग दो सौ एकड़ कृषि भूमि के लिए सिंचाई की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। बांध के टूटने की सूचना ग्राम के पुलिस पाटिल प्रशांत पुस्तोले ने संबंधित अधिकारियों को दे दी है।
अर्जुनी-मोर तहसील में संतोषजनक वर्षा से इटियाडोह बांध सहित सभी तालाबओवरफ्लो की सीमा पर पहुँच गए है। मामा तालाव के अलावा, जिला परिषद और लघु सिंचाई विभाग के कई तलाबों पर अतिक्रमणकारीयों के कारण उनका आकार छोटा हो गया, जिससे सिंचाई क्षमता भी कम हो गई है। कई तालाबों केके किनारों की मिट्टी कटने के कारण के हर साल कोई न कोई तलाब का किनारा टूट जाते हैं।21 अगस्त को तिड़का/करद में लोहारा तलाब के किनारे टूटे जिससे कारण इस पर निर्भर लगभग दो सौ एकड़ कृषि भूमि की सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है। ये सभी लघु सिंचाई उप-विभाग अर्जुनी-मोरगांव के अंतर्गत आती हैं।
Social Plugin