दिल्ली रेलवे स्टेशन से आठ महीने से लापता सेना का जवान, विधायक राजकुमार बडोले ने परिवार से की मुलाकात
गोंदिया: जिले के अर्जुनी मोरगाँव तालुका के कोहलगाँव/कन्होली निवासी सेना के जवान चैतराम गुनीलाल ताराम पिछले आठ महीनों से दिल्ली रेलवे स्टेशन से लापता हैं और उनका अभी तक कोई पता नहीं चलने से परिवार चिंतित है। उनके पिता ने विधायक राजकुमार बडोले को एक ज्ञापन सौंपकर उनकी तलाश में मदद करने की गुहार लगाई है। विधायक राजकुमार बडोले 24 अगस्त को तुरंत उनके परिवार से मिले और उन्हें उनकी तलाश में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, अर्जुनी मोरगांव तालुका के कोहलगांव/कन्हौली का एक युवक चैतराम गुनीलाल ताराम, उम्र 26 वर्ष, पिछले पांच वर्षों से सेना में इन्फैंट्री बटालियन यूनिट मेरठ में कार्यरत था। उसे कुछ दिनों के लिए मेरठ यूनिट से अरुणाचल भेजा गया था। अपनी ड्यूटी करने के बाद, वह फिर से मेरठ यूनिट के लिए रवाना हुआ। जब वह 12 दिसंबर 2024 को दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा, तो उसने अपने पिता को फोन किया और उन्हें बताया कि वह मेरठ यूनिट जा रहा है। हालांकि, परिवार ने कहा कि उक्त सेना का जवान 12 दिसंबर 2024 से लापता था। और तब से उसका फोन काम नहीं कर रहा था। इस संबंध में, सेना ने उसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी के रूप में दर्ज किया। और उस जवान का आठ महीने से कोई पता नहीं चला है।
इस वजह से सेना के जवान चैतराम ताराम का परिवार भारी मानसिक तनाव में है। एकमात्र कमाने वाला होने के कारण, ताराम परिवार को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा है। उनके परिवार ने बताया कि दिल्ली रेलवे स्टेशन से लापता हुए इस सेना के जवान का बैग और सामान दिल्ली स्टेशन पर मिल गया है और उनका आधार कार्ड और पहचान पत्र राजस्थान पुलिस को मिल गया है। परिवार ने सेना के जवान ताराम का पता लगाने के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर तत्काल कार्रवाई करने हेतु विधायक राजकुमार बडोले को एक ज्ञापन सौंपा है। विधायक बडोले ने ताराम के परिवार को तलाश में हर संभव मदद का आश्वासन दिया और उन्हें आश्वस्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह उनके बेटे की सकुशल वापसी सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
विभिन्न स्टेशनों पर लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा का विस्तार
गोंदिया : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, (SECR) नागपुर मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए स्टेशन परिसरों में लगातार आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्टेशन परिसरों का आधुनिकीकरण एवं यात्री सुविधाओं का विस्तार निरंतर जारी है। इसी क्रम में मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर लिफ्ट एवं एस्केलेटर की स्थापना की जा रही है।गोंदिया स्टेशन पर 6, राजनांदगांव स्टेशन पर 2 और चांदाफोर्ट स्टेशन पर 2 एस्केलेटर पहले से ही चालू हैं। अब यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधा को देखते हुए 13 नए एस्केलेटर और लगाए जा रहे हैं। इनमें डोंगरगढ़ में 3, राजनांदगांव में 2 अतिरिक्त, चांदाफोर्ट में 2 अतिरिक्त, जबकि कामठी और छिंदवाड़ा स्टेशन पर यात्रियों के लिए लिफ्ट के साथ-साथ चलित सीढ़ियों (एस्केलेटर) की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एस्केलेटर की मदद से लोग आसानी से ओवरब्रिज पर चढ़ सकेंगे और प्लेटफार्म बदलना बेहद आसान हो जाएगा।
गोंदिया स्टेशन पर 4 लिफ्ट तथा राजनांदगाँव स्टेशन पर 3 लिफ्ट यात्रियों की सेवा में कार्यरत हैं। यात्रियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु डोंगरगढ़ में 4, आमगाँव में 3, तुमसर रोड में 3, भंडारा रोड में 2, कामठी में 2, गोंदिया में अतिरिक्त 4, चांदाफोर्ट में 2, वडसा में 2, छिंदवाड़ा में 3, सिवनी में 3, नैनपुर में 3 तथा मंडला में 2 लिफ्ट स्थापित करने की मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। इस प्रकार निकट भविष्य में कुल 33 नई लिफ्टें उपरोक्त रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा हेतु उपलब्ध कराई जाएँगी।
इसी प्रकार वर्तमान में गोंदिया स्टेशन पर 6, राजनांदगाँव स्टेशन पर 2 तथा चांदाफोर्ट स्टेशन पर 2 एस्केलेटर कार्यरत हैं। यात्रियों की और सुविधा बढ़ाने हेतु 13 नए एस्केलेटर स्थापित करने की स्वीकृति दी गई है। इनमें डोंगरगढ़, राजनांदगाँव (अतिरिक्त), चांदाफोर्ट (अतिरिक्त), कामठी एवं छिंदवाड़ा स्टेशन शामिल हैं।
इन सभी स्टेशनों पर निर्माण संबंधी कार्य प्रगति पर है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक- श्री दिलीप सिंह ने बताया कि इन सुविधाओं के स्थापित हो जाने से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, बच्चों एवं भारी सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को अत्यधिक सुविधा होगी। नागपुर मंडल, रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुरूप, यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यात्रियों की आवश्यकताओं एवं सुझावों को ध्यान में रखते हुए मंडल समय-समय पर यात्री सुविधाओं में सुधार करता आ रहा है।
रेल प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक यात्री की यात्रा न केवल सुरक्षित और आरामदायक हो, बल्कि सुविधाजनक भी हो। इसी दिशा में आधुनिक तकनीक और यात्री हितैषी व्यवस्थाओं को चरणबद्ध रूप से लागू किया जा रहा है, ताकि रेलवे यात्रा का अनुभव और अधिक सुखद एवं सहज बनाया जा सके।
Social Plugin