जानवरों की रोकथाम के लिए बिछाए गए विद्युत तारों के शिकार बने स्वंय बिछाने वाले
गोंदिया - खेत को जंगली जानवरों से बचाने के लिए बिछाए गए तारों में करंट प्रवाहित करने वाला परिवार ही स्वंय शिकार होने की खबर से सनसनी मच गई है।किसान धुरनलाल पटले ने अपने खेत को जंगली जानवरों से बचाने के लिए तार बिछाए लेकिन लापरवाही के कारण वे स्वयं और उनकी पत्नी तारों की चपेट में आए गए और दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना तिरोड़ा तहसील के बोपेसर गांव में 31 अगस्त को सुबह 10.30 बजे घटी । घटना के समय मौजूद पड़ोसी खेत के शिवचरण पटले ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो वह भी करंट की चपेट में आ गया और शिवचरण कंठिलाल पटले (42) की मौके पर ही मौत हो गई।.------------------------------------------------------------------------------------------------------------
इंदौर-गोंदिया ट्रेन के लिए ड्रामा ने बालाघाट सांसद से की मुलाकात
गोंदिया-डेली रेल्वे मुवर्स एशोसियेशन (ड्रामा) के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधी मंडल ने श्रीमती भारती पारधी संसद सदस्य लोकसभा (सिवनी, बालाघाट) से उनके निवास स्थान बालाघाट जाकर भेंट एवं चर्चा कर एक प्रतिवेदन सौपा. निवेदन में विशेषरूप से लिखा गया कि पश्चिम रेल्वे की पेंचवेली एक्सप्रेस ट्रेन क्र. 19343 और 19344 इंदौर से सिवनी के बीच चलती थी पहले यह इंदौर से छिंदवाडा तक चलती थी. 14 जुलाई 2025 से इस ट्रेन को नैनपुर तक विस्तारित कर दिया गया है. नैनपुर से यह ट्रेन शाम 7 बजे निकलकर अगले दिन 12:45 दोपहर को इंदौर पहुंचेगी. उसीप्रकार दोपहर 01:05 बजे इंदौर से निकलकर दूसरे दिन सुबह 6:30 बजे नैनपुर पंहुचेगी. भोपाल, इटारसी, बेतूल, छिंदवाडा, सिवनी होते हुए नैनपुर का मार्ग तय होगा. पेंचवेली एक्सप्रेस को नैनपुर से आगे गोंदिया मात्र 116 कि.मी. विस्तारीत करने हेतु यह मांगपत्र प्रस्तुत कर रहे है. इससे बालाघाट जिले एवं गोंदिया जिले के रेलयात्रियों को भारी सुविधा इंदौर जाने हेतु मिल जाएगी.सांसद से निवेदन किया गया कि बालाघाट एवं गोंदिया जिले के नागरीको की सुविधा हेतु आप रेलमंत्री से अवश्य मांग रखेगी एवं मंजूरी दिलवाएगी. प्रतिनिधी मंडल में डेली रेल्वे मूवर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, सचिव विष्णु शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रो. मेहबुब हीरानी व कार्यकारिणी सदस्य विजय जी. अग्रवाल को समावेश था. विशेष रुप से बालाघाट चेम्बर ऑफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष अभय सेठिया ने सांसद से प्रतिनिधी मंडल का परिचय कराया.
Social Plugin