धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर आदि हटाने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही महाराष्ट्र पुलिस

दिनांक 21/08/2025 (महाराष्ट्र पुलिस)

गोंदिया-  जिले में ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम हेतु समुचित उपायों के क्रम में, गोंदिया पुलिस बल द्वारा थाना स्तर पर धार्मिक एवं अन्य प्रतिष्ठानों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई है ताकि धार्मिक स्थलों एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर लगे अनाधिकृत हॉर्न, लाउडस्पीकर आदि को स्वयं हटाया जा सके। उन्हें धार्मिक स्थलों एवं अन्य प्रतिष्ठानों से हॉर्न, लाउडस्पीकर आदि हटाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। तदनुसार, जिले के धार्मिक स्थलों एवं अन्य प्रतिष्ठानों से अधिकांश हॉर्न, लाउडस्पीकर आदि स्वतःस्फूर्त रूप से और संबंधित प्रतिष्ठानों के पदाधिकारियों के समन्वय से हटा दिए गए हैं। अब तक गोंदिया जिले में 180 मंदिरों, 45 मस्जिदों, 1 गुरुद्वारा, 33 बौद्ध मठों, कुल 259 धार्मिक प्रतिष्ठानों से हॉर्न हटाए जा चुके हैं।

    बहरहाल, गोंदिया जिला पुलिस बल धार्मिक प्रतिष्ठानों व अन्य प्रतिष्ठानों के पदाधिकारियों से अपील कर रहा है कि वे धार्मिक स्थलों व अन्य प्रतिष्ठानों से हॉर्न/लाउडस्पीकर आदि हटाकर पुलिस बल का सहयोग करें। हाल ही में, माननीय उच्च न्यायालय ने आपराधिक रिट याचिका क्रमांक 4729/2021 के संबंध में अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर आदि से होने वाले ध्वनि प्रदूषण संबंधी कानून के क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं। तदनुसार, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यदि जिले में धार्मिक स्थलों व अन्य प्रतिष्ठानों पर अनधिकृत हॉर्न, लाउडस्पीकर आदि पाए जाते हैं, तो उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।