नागपुर में दसवीं कक्षा की छात्रा की एक लड़के ने चाकू मारकर कर दी हत्या , पालकों में रोष

 नागपुर -

 नागपुर में अजनी थाना क्षेत्र के अजनी रेलवे कॉलोनी स्थित सेंट एंथोनी स्कूल के पास  दसवीं कक्षा की छात्रा की उसके ही स्कूल के सामने एक लड़के ने चाकू मारकर हत्या कर दी ।  चाकू से हत्या करने के बाद नाबालिगआरोपी फरार हो गया। पुलिस ने इपराधी को पकड़ने तलाशी अभियान शुरु कर दिया है।घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2:15 बजे की है जब स्कूल की छुट्टी हुई छात्रा ्पनी सहेलियों के साथ घर जाने के लिए  स्कूल से  बाहर निकली। उस समय ली, तो नाबालिग आरोपी कुछ ही मीटर की दूरी बाईक लेकर उसका इंतज़ार कर रहा था।उसने  छात्रा से बात करने की कोशिश की पर जब छात्रा ने उससे बचते हुए आगे जाने लगी तब बाइक पर आए आरोपी ने उसे पकड़ा  और चाकू उसकी छाती पर वार किया छात्रा चीखते हुए गिर पड़ीपर आरोपी ने कोई दया नहीं दिखाई,वह चाकू से वार करता रहा। बाद में वह बाइक  छोड़कर अजनी रेलवे कॉलोनी के हॉकी मैदान की तरफ भाग गया।  किसी ने घटना की सूचना  पुलिस को दी गई।। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और अपराध के घटना स्थल का मुआयना किया।अजनी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पुलिस संभावित कारणो के आधार पर जाँच में जुटी है। िस तरह दिनदहाड़े की गी हत्या से पालकों में रोष व्याप्त है।