वर्षो पुरानी विद्युत लाईन के कायाकल्र्प से बढ़ेगी लोड क्षमता - विधायक विनोद अग्रवाल
गोंदिया/ 27 अगस्त।
बढ़ते शहरीकरण और लोड क्षमता के चलते आये दिन शहरी क्षेत्र और ग्रामीण भागों में विद्युत खंडित होने की समस्या आम हो गई है। इसका मुख्य कारण 60-70 साल पुरानी विद्युत लाइन एवं लोड क्षमता में कमी है। इस विकराल समस्या के स्थायी रूप से समाधान के लिए विधायक विनोद अग्रवाल प्रयासरत है।समस्या के निराकरण, सुधार एवं लोड क्षमता की वृद्धि हेतु महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी गोंदिया जोन के चीफ एग्जीक्यूटिव सुभाष रंगारी,, एसई श्री राठौर, एचओ श्रीमती पाटिल, सीई प्रोजेक्ट श्री काले, सीई डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिस एवं ईई श्री जैन सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की।
इस चर्चा के दौरान विनोद अग्रवाल ने कहा, गोंदिया शहर का शहरीकरण इन 60-70 सालों में तेजगति से बढ़ा है। परंतु विद्युत लाइन आज भी पुरानी है। नए विद्युतीकरण के लिए जो आवश्यक हो उसे किया जाना अत्यंत जरूरी है। , गोंदिया शहर और ग्रामीण में विद्युत की आपूर्ति मुख्य सबस्टेशन मुंडीपार से होती है। परंतु बे-लाइन एक ही होने से लोड क्षमता बढ़ने के कारण विद्युत खंडित होने की समस्या आम हो गई जिससे ग्रामीणों को शहरी लोगो को इसका सामना आये दिन करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुंडीपार के मुख्य सबस्टेशन से ग्रामीण और शहर की दो अलग बे-लाईन किया जाना समय की जरूरत है। इसके लिए मुंडीपार में एक अलग सब स्टेशन निर्माण की जरूरत है।
Social Plugin