ग्राम धापेवाड़ा में पवार समाज ने मनाया पोला महोत्सव
गोंदिया- आज दि.22 ता. को पोला दिवस के अवसर परराष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा के समस्त संरक्षक गण, समस्त पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकारिणी, महिला संगठन कार्यकारिणी, युवा संगठन कार्यकारिणी, राष्ट्रीय महासभा की समस्त परिषदों के समस्त पदाधिकारी गण, समस्त सदस्य गण महासभा,सभी संगठनों के सहयोग से पहली बार राष्ट्रीय पोला महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर पवार समाज से बड़ी संख्या में सदस्यों ने अपनी. गरिमामय उपस्थिति दर्शाई ।


र्ग्रामिण इलाकों से आी बैल जोड़ियाँ इस कार्यक्रम का प्रमुक आकर्षण रही. पूजा करने के बाद हुी प्रतियोगिता के इ इनाम को लेकर भी उत्साह देकने लायक था।इस अवसर पर महिलाओं की उपस्थिती भी रही. आमंत्रित सदस्यों ने मंत पर से इस महोत्सव को लेकर अपनी भावनाएँ व्यक्त की और आगे आने वाले साल में इस महोत्सव को ौर बड़े स्वरुप में मनाने के विचार के लिे शुभकामनाएँ व्यक्त की।.
Social Plugin