सड़क पर मवेशी छोड़ने वाले 7 मालिकों पर FIR दर्ज
क्या गोंदिया पुलिस उठाएगी इस तरह का कदम?
गोंदिया- सड़क पर मवेशी छोड़कर लोगों की जान माल को खतरे में डालने वाले पशु मालिको के खिलाफ धारा 291 एवं 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर राजनांदगाँव पुलिस ने एक सराहनीय कार्य शुरु कर लोगों का दिल जीत लिया है। पुलिस ने मवेशी मालिकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखें। ऐसा करने से न सिर्फ मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि सड़क हादसों से बचाव और यातायात व्यवस्था भी सुचारु बनी रहेगी।
सड़क पर अपने मवेशियों को खुला रखने वाले मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर राजनांदगांव में अभियान चलाते हुए सड़क पर बैठे मवेशियों के मालिकों की पहचान करने के बाद कुल 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने शहर के अलग-अलग हिस्से में ये अभियान चलाया, जहां नेशनल हाईवे और दूसरी सड़कों पर मौजूद मवेशियों को हटाया गया। इसके बाद इन मवेशी मालिकों पर FIR दर्ज की गई।मवेशी मालिक पर धारा 291 एवं 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन, थाना प्रभारी सोमनी प्रमोद श्रीवास्तव ने विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में पशु चिकित्सा विभाग, गौ रक्षा समिति और गौ सेवक भी शामिल रहे।
Social Plugin