ब्रेकिंग न्यूज-              
 इंग्लिश शराब की 35 पेटियों समेत 17 लाख 23 हजार का  माल सील
आमगाँव- 
आमगाँव पुलिस की मुस्तैदी से शाम 7 बजे के लगभग आमगांव थाना क्षेत्र में से गुजरती हुई एक वेन को रोक कर तलासी लेने पर उसमे ले जा रही इंग्लिश शराब की 35 पेटियों  जिसका लगभग मूल्य 02 लाख 23 हजार  है ुसके सात पकड़े गए वाहन का मूल्य जोड़ दे तो लगभग 17 लाख की सामग्री जप्त की गई है। शाम को 6.30 बजे आमगाँव पुलिस को िस बाबद सूचना मिली और कार्रवाई हो गई।