दुर्घटनाओं वाला दिन 30 अगस्त, - 04 खबरें
01. काली पीली ने मोटरसाइकिल को मारी जबरदस्त टक्कर हादसे में 10 यात्री जख्मी
गोंदिया - कोहमारा मार्ग पर ग्राम मुरदोली के समीप शनिवार 30 अगस्त की दोपहर 4:00 बजे एक काली पीली वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और में काली पीली के पलट जाने के कारण 10 यात्री जख्मी हो गए। एक गंभीर रुप से एक जख्मी यात्री को उपचार के लिए गोंदिया के शासकीय जिला चिकित्सालय में तथा मामूली रूप से जख्मी यात्रियों को गोरेगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिे भेजा गया है।मामले की जाँच गोरेगांव पुलिस ने शुरू कर दी है।।
02. बटाना ग्राम में आग का तांड़व, 03 घर जले
गोंदिया : शुक्रवार, 29 अगस्त की रात 8.30 बजे के लगभग ग्राम बटाना के तीन घरो में अचानक आग लगने के कारण तीनों घर जलकर खाक में बदल गए।. घरों में लगी इस आग से गर में रखी जीवनावश्यक वस्तु भी जल गई. इस तीनों घर मालिको का नाम सचिन रहांगडाले, नुतनलाल रहांगडाले, छत्रपाल रहांगडाले बताया गया हैलाखों रुपयों का नुकसान हुआ है. नुकसानग्रस्त घर मालिकों के नाम सचिन रहांगडाले, नुतनलाल रहांगडाले, छत्रपाल रहांगडाले बताया गया है। आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है।घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा स्थानिक तलाठी व तहसील प्रशासन तक पहुंच गई है। तीनों घर मालिको ने प्रशासन सं आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
03. मकान ढहने से महिला की मौत
तिरोडा - शुक्रवार को हुई बारिश के बारिश के कारण संत सज्जन वार्ड, प्रभाग क्रमांक १ में बना एक कच्चा मकान ढह गया। जिस कारण मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम प्रतिभा मोहन मेश्राम (आयु ५२ वर्ष) बतायी गई है। मृतक का कोई परिजन या संतान नहीं होने के कारण वहअकेले ही रहती थीं। रात में बारिश होने से अचानक उसका मकान भरभराकर गिर पड़ा। मलबे के नीचे दब जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तिरोडा पुलिस विभाग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। जेसीबी मशीन द्वारा मलबा हटवाकर मृतका को बाहर निकाला गया और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए तिरोडा ग्रामीण अस्पताल भेजा गया।इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
04. 4 वर्षीय बालक तेंदुए के हमले से घायल
गोंदिया - शनिवार 30 अगस्त की शाम 5:30 बजे के ईटियाडोह डैम के ओव्हर फ्लो को देखने अपने चाचा के साथ 4 वर्षीय मासूम विहान भौतोष राय गया , वापसी के समय झाड़ियां में छुपे तेंदुए के हमले कर घायल हो गया।तेंदुए ने बालक को जंगल में लगभग 100 में फुटकी दूरी तक खींचकर ले गया था। विश्रामगृह के पास से वापसी के समय बालक अपने चाचा की उंगली पड़कर जा रहा था उसी समयसमीप की झाड़ियां में छुपकर बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया और उसका पैर पड़कर खींचकर जंगल की ओर ले जाने लगा उसके चाचा अजय सरदार द्वारा तेंदुए की हमले से बचाने की कोशिश की पर असफल हो गए । तेंदुए ने विहान का गला पड़कर उसे 100 फीट तक जंगल परिसर में खींचकर ले गया।
घटना के समय हाजिर अनेक पर्यटकों द्वारा जोर से शोर करने के कारण तेंदुआ जख्मी विहान को छोड़ भाग गया। तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से जख्मी विहान को अर्जुनी मोरगांव के ग्रामीण चिकित्सालय में ले जाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार कर आगे के उपचार के लिए गोंदिया के शासकीय महिला चिकित्सालय में भेजा गया।बताया गया है कि विहान को बचाने में लघु व्यवसाय करने वाली पूजा पचारे व तेजराम पराते ने भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
Social Plugin