रावनवाड़ी में अनेक युवाओं ने NSUI की सदस्यता ग्रहण की


 गोंदिया- गोंदिया तालुका के रावनवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के युवाओं ने नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की सदस्यता ग्रहण कर संगठन से जुड़ने का निर्णय लिया। युवाओं में संगठन के प्रति बढ़ती रुचि और जागरूकता ने NSUI को नई शक्ति प्रदान की है।

इस कार्यक्रम का आयोजन NSUI तिरोड़ा तालुका उपाध्यक्ष निलेश सतीसेवक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से NSUI गोंदिया जिला अध्यक्ष अमन तिगाला, जिला उपाध्यक्ष राहुल बावनथडे, NSUI गोंदिया तालुका अध्यक्ष वारिश भगत, NSUI तिरोड़ा तालुका अध्यक्ष अनुराग पंधरे, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष जीत गौतम उपस्थित रहे और नवप्रवेशित युवाओं का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमन तिगाला ने अपने मार्गदर्शन में युवाओं को NSUI की विचारधारा, छात्रहित के संघर्ष तथा संगठन के उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा, "NSUI न केवल छात्र अधिकारों की लड़ाई लड़ती है, बल्कि युवाओं को नेतृत्व व सामाजिक बदलाव के लिए सशक्त मंच भी प्रदान करती है।"नए सदस्यों ने संगठन के साथ मिलकर छात्रहित व समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। NSUI निरंतर शिक्षा, रोजगार और युवा कल्याण के मुद्दों पर संघर्षरत है और आने वाले समय में युवाओं की आवाज को और बुलंद करेगा। प्रवेश करने वालों में प्रणय साठवने,आदित्य मेश्राम , डेविड चावला ,प्रणय बोरकर ,निखिल येवले ,शर्गम हरिनखेड़े,रोहित पटले, आकाश साठवने सहित अन्य युवाओं ने सदस्यता ली।