गोंदिया में कोचिंग संस्थानों के भ्रामक दावों व भारी फिस को लेकर NSUI करेगी आंदोलन
गोंदिया - नीट हो या अन्य कोई परिक्षा गोंदिया के कोचिंग संस्थानो के बड़े-बड़े दावों के लेकर पालको में भ3म निर्माण करने के आरोप पहले बी लगते रहे बै पर पहली बार इस मामले में NSUI ने मामले को न केवल आम लोगों तक बल्की सरकारी तंत्र तक पहुँचाने का काम किया है.मामले की सुनवाी न होने की स्थिती में आंदोलन की भी बात NSUI की तरफ से सामने आई है।
मामले को लेकर कैरियर जोन इंंस्टिट्यूट पर NSUI की तरफ से आरोप लगाया गया है कि नीट 2025 की परीक्षा में म.प्र. से 82 वीं रैंक प्राप्त करने वाली छात्रा मोहित भारती के नाम का उपयोग कर अपने संस्थान की एक छात्रा हर्षिता को जोड़कर भ्रामक य्रचार का सहारा लिया गया जिससे पालकों में भ्रम की स्थिती निर्मित हो गई।
मामले की जांच को लेकर उप विभागीय पुलिस अधिकारी व शिक्षणाधिकारी से शिकायत की गई है और दो दिनों में जांच न होने की दशा में आंदोलन करने की बात NSUI की ओर से कही गई है। कोचिंग संस्थानो के द्वारा ली जाने वाली मनमानी फिस को लेकर भी संस्थानो पर निगरानी रखने हेतु फिस निय़ंत्रण कमेटी बनाने की मांग की गई है।
Social Plugin