अश्लील रील बनाने की शौकिन लड़कियों को ग्रामिणों ने पहुंचाया जेल
संभल- उत्तर प्रदेश पुलिस ने संभल जिले के एक गाँव में ग्रामिणों की शिकायत पर सोशल मीडिया पर अश्लील रील्स पोस्ट करने के आरोप में एक “महक परी 143” नाम की आईडी वाले ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को तीन युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
असमोली थाने की मंसूरपुर माफी पुलिस चौकी के प्रभारी मोहित चौधरी जब रविवार को शाहबाजपुर कलां गांव में गश्त के दौरान पहुंचे तो वहां भीड़ दिखी। पुलिस को ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि मना करने के बाद भी गांव की दो युवतियां अन्य साथियों के साथ अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालती रही हैं। इन वीडियो का बच्चों और समाज पर गलत असर पड़ता है, गांव की महिलाएं भी इसका विरोध कर रही थी। शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई। “महक परी 143” की गहन जांच व तीनों युवतियों और एक युवक से फिलहाल पूछताछ जारी है। पुलिस को शक है कि और भी अश्लील सामग्री इन खातों से साझा की गई है।
Social Plugin