राजेंद्र जैन की दूसरी पारी, चुने गए जिला बैंक के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष पद- नागपुरे व सचिव पद- हलमारे के पास
गोंदिया:- गोंदिया जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद के लिए शनिवार 19 जुलाई को हुए चुनाव हुमें सहकारी पैनल के संचालक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक राजेंद्र जैन लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए। सहकारी पैनल के पूर्व विधायक भैरसिंह नागपुरे उपाध्यक्ष और अजय हलमारे सचिव चुने गए।जिला बैंक के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए दोपहर 1 बजे से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई।सहकारिता पैनल से अध्यक्ष पद के लिए पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्व विधायक भैरासिंह नागपुरे और सचिव पद के लिए अजय हलमारे ने नामाकंन दाखिल किए, जबकि परिवर्तन पैनल से अध्यक्ष पद के लिए जीतू कटरे, उपाध्यक्ष पद के लिए गप्पू गुप्ता और सचिव पद के लिए गंगाधर परशुरामकर ने फार्म भरा। शाम 4 बजे हुए मतदान में सहकारिता पैनल के राजेंद्र जैन, भैरासिंह नागपुरे, अजय हलमारे को 14-14 वोट मिले। जबकि परिवर्तन पैनल के जीतू कटरे, गप्पू गुप्ता, गंगाधर परशुरामकर को 6-6 वोट मिले। चुनाव अधिकारियों ने पूर्व विधायक राजेंद्र जैन को जिला बैंक का अध्यक्ष, भैरासिंह नागपुरे को उपाध्यक्ष और अजय हलमारे को सचिव घोषित किया।
जिला बैंक अध्यक्ष पद पर सहकारी पैनल की शानदार जीत के बाद, जिला बैंक परिसर में विजय उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विधायक परिणय फुके, विजय राहंगडाले, राजकुमार बडोले, विनोद अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सीता राहंगडाले, राष्ट्रवादी कांग्रेस अजित पवार गुट के जिला अध्यक्ष प्रेमकुमार राहंगडाले और सहकारी पैनल के सभी संचालक उपस्थित थे।
Social Plugin