शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए बना फर्जी पुलिस अधिकारी , हो गया गिरफ्तार.

मेरठ- उत्तर प्रदेश से एक मामला मेरठ के थाना इंचोली क्षेत्र से सामने आया है जिसमें मुजफ्फरनगर का रहने वाला एक युवक प्यार के चक्कर में इस तरह पागल था कि शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए फर्जी पुलिस अधिकारी तक बन गया और अपनी माशुका के घर पर पहुँच गया दिन भर वह अपनी वर्दी का रौब झाड़ता रहा पर उसकी करतूतों पर ससुराल के लोगों को को शक हो गया।मामला मेरठ के थाना इंचोली क्षेत्र का है. उन्होंने पुलिस को सूचना देकर उसकी पिटाई की बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया।. पुलिस की पूछताछ में फर्जी पुलिस अधिकारी की पोल खुल गई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
                           
मुजफ्फरनगर के इस युवक का नाम शुभम राणा है जोअपनी शादीशुदा प्रेमिका  से मिलने के लिए उसकी ससुराल जा पहुंचा। शुभम राणा और उसकी  प्रेमिका दोनों ही एक भजन मंडली में साथ काम करते थे। प्रेमिका  की शादी हो गई पर शुभम पर सुभम का प्यार करने का भूत नहीं उतरा। गर्लफ्रेंड से मुलाकात करने के लिए उसने मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन के बाहर से पुलिस की वर्दी खरीदी । फिर वर्दी का रोब दिखाने प्रेमिका की ससुराल वह पुलिस अधिकारी  बनकर पहुंच गया। पर उसकी बातों से  ससुरालवालों को उस पर शक हो गयाौर उसकी  पिटाई हो गई बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया।.थाने में जब सख्ती से पूछताछ की गई तो शुभम ने सच्चाई बताई।पुलिस वर्दी के गलत इस्तेमाल करने के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया है।. आगे कहा गया है कि वर्दी सिलने वाले टेलर से भी पूछताछ की जाएगी कि आखिर बिना आई कार्ड दिखाएं और वेरिफिकेशन किए उसनेवर्दी कैसे दे दी ?