3 जुलाई से शुरु हुई पवित्र अमरनाथ यात्रा मे श्रध्दालुओ की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। 38 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा मे.पहले पाँच दिनों मे ही कल 39336 लोगों ने दर्शन किए। पहले दिन 12342 से बढते - बढ़ते रविवार को यह संख्या 21512 हो गई।यात्रा की समाप्ती 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगी।
विगत वर्ष 52 दिनों की तुलना में इस साल कम दिनों 38 में ही लगभग 5 लाख श्रध्दालुओ की संख्या पार हो जाने की आशा की जा रही है। विगत वर्ष की संख्या 5 लाख की थी।
Social Plugin