विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ का 11 को धरना आंदोलन
गोंदिया. विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर 11 जुलाई को दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक जिला परिषद परिसर में शिक्षणाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना आंदोलन किया जाएगा. संघ के मुख्य सचिव व विधायक सुधाकर अडबाले, पूर्व विधायक व अध्यक्ष वी.यु.डायगव्हाणे तथा अध्यक्ष अरविंद देशमुख के आव्हान पर नागपुर व अमरावती के शिक्षण उप संचालक तथा विदर्भ के सभी शिक्षणाधिकारी कार्यालयों पर आंदोलन किया जाएगा. इस आंदोलन में जिले के विमाशी संघ के जिला सलाहकार रतन वासनिक, अध्यक्ष ओ.एस.गुप्ता, जिला सचिव संदीप मांढरे, जिला सलाहकार दिनेश बहेकार, जिला उपाध्यक्ष राजेश सलाम, जिला सचिव सुर्या केंद्रे, कोषाध्यक्ष रंजीत राठौर, जिला प्रतिनिधि श्रीमती सी.एन. बोपचे, जिला संगठक श्रीमती निशा ढोक, श्रीमती चौधरी, तिरोड़ा कार्यकारी उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, उपाध्यक्ष राजेंद्र झाडे, संगठन सचिव महेश रहांगडाले, कार्याध्यक्ष महेंद्र बढे, तहसील कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रमोद चौरागडे, गोंदिया अध्यक्ष बिसेन, भुवन बिसेन, शहर अध्यक्ष अजय भिवगडे सहित सैकडों शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल होंगे. कर्मचारियों की मांगों में राज्य के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर राज्य कर्मचारियों की सीधे पुरानी पेंशन लागू करे, नागपुर विभाग सहित राज्य के शिक्षण विभाग की फर्जी शिक्षक पदभर्ती, शालार्थ आईडी घोटोले की एसआईटी नियुक्त कर जांच करने व दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें, 1 नवंबर 2005 के पूर्व बिना अंशत: अनुदानित शाला टुकडी पर नियुक्त लेकिन 100 प्रश. अनुदान 1 नवंबर 2005 के बाद आए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लागू की जाए, 14 अक्टूबर 2024 के शासन निर्णय अनुसार अंशत: अनु. शाला टुकडियों को अनुदान मंजूर करे, विदर्भ के शिक्षण विभाग के प्राथमिक व माध्यमिक रिक्त पर पदोन्नति व स्थानांतर तत्काल भरने, आरटीई 2009 अंतर्गत निजी व अंग्रेजी माध्यम की शाला में प्रवेशित विद्यार्थियों के शुल्क का भुगतान तत्काल करने, नक्सलग्रस्त क्षेत्र में कार्यरत शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को एकस्तर पदोन्नति व बढा घर किराया लागू कर 15 प्रश. नक्सलभत्ता व सातवां वेतन आयोग अनुसार भुगतान करने सहित विभिन्न 30 मांगों का समावेश है.
00000
Social Plugin