यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में मिले टेरर लिंक, क्लाउड स्टोरेज में रडार और BSF के वीडियो
नई दिल्ली - पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जाँच एंजसीयो की पूछताछ में आतंकी संपर्कों को लेकर भी खुलासे होने के साथ -साथ उसके क्लाउड स्टोरेज में बी.एस.एफ.से जुड़ी बातें, रडार की लोकेशन और हाई सिक्योरिटी जोन दिखाने वाले कई वीडियो मिले है।सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों के प्रमाण मिलने से जाँच की दिशा में गहराई बरती जा रही है। और भी बातें सामने आने की आशा की जा रही है।
उसका तीन बार पाकिस्तान जाना और उसके कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स से पता चला कि वह एक अंतरराष्ट्रीय नंबर लेकर काल करती थी। पाकिस्तानी उच्चायोग से लगातार संपर्क की बी पुष्टी हो गई है। दानिश को सहयोग की पोल चैट और ग्रुप में जुड़ी गतिविधीयों में कई रिकॉर्डिंग उस जगह की है जो पाक के गुप्त स्थान है, जहां आम लोगों का जाना मना है।
खुफिया सूत्रों के ज्योती की संदिग्ध यात्राएं, विदेशी संपर्क और यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुए संवेदनशील वीडियो पर लंबे समय से खुफिया एजेंसियों की नजर थी। उ सके लेपटाप व मोबाईल कीफोरेंसिक जांच में पठानकोट, नाथू ला पास और अरुणाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों में उसकी संदिग्ध गतिविधियों के भी प्रमाण मिले है।ज्योति ने पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान व चीन से लगते संवेदनशील बॉर्डर एरिया के वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे।
Social Plugin