सावधान..

फर्जी नौकरी भर्ती के खिलाफ महावितरण ने की सायबर सेल में शिकायत 

गोंदिया, 21/05/2025: 

साइबर ठगों ने महावितरण की फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी भर्ती का विज्ञापन जारी किया, जिसकी शिकायत महावितरण ने साइबर क्राइम विभाग से की है और लोगों से अपील की है कि वे इस फर्जी विज्ञापन का शिकार न बनें।

ठगी के उद्देश्य से साइबर ठगों ने www.mahavitaranmaharashtra.com नामक फर्जी वेबसाइट बनाकर इस पर शिपाई, वॉचमैन, परिवहन कर्मचारी और सफाई कर्मचारी जैसे पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में महावितरण ने साइबर क्राइम विभाग से शिकायत की है और लोगों से आग्रह किया है कि वे ऐसे झूठे लालच में न आएं।