'रामचरित मानस' के दोहे 'भय बिनु होय न प्रीति...' के द्वारा पाकिस्तान को संदेश


नई दिल्ली -

 सोमवार दि.12 ता. को भारतीय सेना के तीनों सेना प्रमुखों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' और भारत पाकिस्तान के बीच बनी वर्तमान स्थिति पर जानकारी देने के लिए एक प्रेस कान्फ्रेस .उसमें उन्होंने भारतीय सेना की कार्रवाई का पूरा ब्यौरा दिया और कई  बातों का जिक्र किया।. इसी दौरान भारतीय सेना ने स्पष्ट तौर पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुे कहा गया कि 'भय बिन होई न प्रीति. यानी बिना डर के प्रेम नहीं हो सकता ।

 इस अवसर पर  प्रेस कान्फ्रेस में सेना ने यह भी कहा कि वह हर हमले के लिए तैयार है। एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि हमारे सभी मिलिट्री बेस, इक्विपमेंट्स और सिस्टम सक्रिय हैं और किसी भी जरूरत परआपरेशन मिशन के लिए तैयार हैं.. उन्होंने अपनी बात की शुरुआत रामचरित मानस के एक दोहे से की. उन्होंने कहा, 

'बिनय न मानत जलधि जड़, गए तीन दिन बीत
 बोले राम सकोप तब, भय बिनु होय न प्रीत. '
दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच शनिवार शाम सीजफायर पर फैसला हुआ. जिसके बाद अब हालात सामान्य हैं।.