डिजनीलेंड़ फन फेयर मेला (प्रदर्शनी ) में चोरी की वारदात

गोंदिया- सर्कस मैदान पर चल रहे डिजनीलेंड़ फन फेयर मेला (प्रदर्शनी ) में चोरी की वारदात से उसमें लगे स्टाल के संचालकों में खलबली मच गई है।चोरी के कारण उनकी कमाई  के नुकसान से उनमें ्संतोष है।

शाम से शुरु होन वाले मेले  में काम करने वाले कर्मचारियो के सोने का समय लगभग 12 से 01 तक का होता है।सुबह के समय जब वे गहरी निंद में थे तभी उन्हे कुछ खटका जरुर महसीस हुआ पर जागरण के कारण  उन्हें सजगहोने मे देर हो गई. जबतक वे हरकत में आते तेरी हो चुकी थी। जिसमें रविघोटे का हेड़ फोन ,24 गागल का एक बक्सा ,कृष्णा पवार का निगो कंपनी का मोबाईल,विजय यादव का 5000 रु नहद,व 07 पुतले के सात-सात राजु भाी का कूकर बी चोरी हो गया. ुनमें से एक जब सुबह आहट नॉमिलने पर उठा तो उसे कुछ बच्चे टेंट के पास दिखे इसके पहले वह कोई कदम उठाता वे बच्चे भाग गए।
घटना से यह लगता है कि सहर में कुछ बच्चों का गिरोह सक्रिय है जो चोरियों में लगा हुआ है।पुलिस विभाग में शिकायत की गई है.पुलिस जांच कर रही है।