पवार प्रगतीशील मंच गोंदिया के चुनाव में 983 सदस्य करेगें मतदान
पवार समाज के दोनों गुट जीतने के लिए बहा रहे पसीना
गोंदिया- टी.आर.पी. न्यूज
पवार प्रगतिशील मंच गोंदिया की वर्ष 2019-22 के लिए हुए चुनाव में कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन इसलिए हो पाया क्योंकि सभी मनोनीत उम्मीदवारों ने समाज हित में अपने नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया था। और सदस्यों द्वारा पृथ्वीराज चव्हाण को नए अध्यक्ष के लिए पर चुना गया था।
पहले हुए चुनाव में पवार प्रगतिशील मंच कार्यकाल 03 वर्ष का रखा गया था बाद में प्रस्ताव पास कर इसे 05 साल के लिए किया गया.इसलिए अब चुनाव 2025 से 2030 के लिए होने जा रहा है।
पिछली टीम को लेकर कई आलोचना सामने आने के कारण इस वर्ष सहमती के साथ चुनाव की बात नहीं बनी और अलग-अलग विचारो को लेकर दो गुट इस चुनाव में भाग्य आजमाने आमने - सामने है।पवार प्रगतिशील मंच के इस चुनाव में 983 सदस्य मतदान में हिस्सा लेगें।अपना पक्ष मजबूत करने के लिए दोनों टीमे ं जोर आजमा रही है।
कपबस्सी लेकर एक समुह लोगों की सेवा हेतु आतुर है तो वहीं दूसरा समुह छत्री लेकर सेवा के मौके की तलाश में है।
उपरोक्त दोनों गुटो के उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए है।विकास परिवर्तन पैनल ने अपना घोषणा पत्र जारी कर वोटो की अपील की है वहीं प्रगती पैनल के उम्मीदवारों ने गीत व वायदों के साथ प्रचार शुरु कर रखा है। जैसे -
कप बशी ,
सकाळ को रामपहार
एकच निर्धार करबी
जेन कप बशीमा चाय पिवसेज
वोला जितायक देबी....
पोवार प्रगती पॅनल
नाव से इनको
हर क्षेत्र का आदमी सेत
पॅनल मा इनको
मग मगो- पुढो कायला देखभी
कप बशी ला जिताय के देबी...
एक-वोको बात मा
नोको जावो
कोणीको मन
नोको दुखावो
सपाई जण एकच निर्धार करबी
कप बशीला जिताय के देबी
विनंती से माय, अजी, बडोजी
काका,काकी, महालपा,सपाइला
पोवार को प्रगती साठी
जिताय के देबी
कब बशी ला...........
कवी- रविंद्र अंबुले ( पोवार प्रगती पॅनल)
पोवार प्रगति पैनल - सदैव समाज़ की प्रगति के लिए अग्रसर।
Social Plugin