पवार प्रगतीशील मंच गोंदिया के चुनाव में अब तक 700 से अधिक सदस्यों ने किया मतदान , 4 बजे होगी मतगणना

 चुनाव को लेकर समाज के दो गुट आमने -सामने.पहली हो रहा चुनाव

गोंदिया- टी.आर.पी. न्यूज    

अब तक पवार प्रगतिशील मंच गोंदिया की कार्यकारणी के लिए  सर्व सम्मती से चुनाव होतो रहे है। पर  वर्ष 2019-22 के लिए हेने वाले  चुनाव के पहले ही पिछली कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों पर आरोप-प्रत्यारोप के मामले सामने आए जिसके चलते इस साल चुनाव की नौबत सामने आई। खबर लिखे जाने तक 983 सदस्यों में से  700 से अधिक   ने मतदान किया था। 

पवार प्रगतिशील मंच का कार्यकाल 05 वर्ष का रखा गया है इसलिए अब  चुनाव 2025 से 2030 के लिए होने जा रहा है।

पिछली टीम को लेकर कई आलोचनाएँ  समाज के समाज के सोशल मीडिया ग्रुपों में चली ।कुछ लोगों ने इस चुनाव को  समाज को बाटने के खतरे के रुप में देखा तो कुछ लोगों का मानना था कि अब दूध का दूध और पानी का पानी हो ही जाना चाहिए  इसी तरह की विचार धाराओं के चलते  आज चुनाव हो ही गए। उस चुनाव का परिणाम चाहे जो भी सामने आए पर इस चुनाव ने समाज के लोगों के बीच सक्रियता बढञाने का काम अवश्य ही किया है। चुनाव स्थल पर लोगों की हाजरी ने यह तो स्पष्ट कर दिया कि समाज में चुनाव को लेकर जागरुकता बढ़ गई है.

            कपबस्सी और  छत्री को  लेकर उम्मीदवार सेवा के मौके की तलाश में है।