राउरकेला में दबोचे गए शिवनाथ एक्सप्रेस में 65 लाख की चोरी के आरोपी,जीआरपी को मिली सपलता
गोंदिया- एक माह पूर्व गोंदिया के एक बड़े व्यापारी की शिवनाथ एक्सप्रेस से 65 लाख रुपए की चोरी कीघटना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। इस मामले को हल करने में जी.आर.पी. को सफलता मिल गई है।
इस चोरी का जीआरपी भिलाई ने खुलासा किया है। इस मामले में सायबर सेल के जरिए जीआरपी को ओडिशा के राउरकेला से दो आरोपियों को दबोचने में सफलता मिली है। पकड़े गए आरोपियों में संतोष साव उर्फ अफरीदी पिता रघु साव ( 34 वर्ष ) निवासी ट्रैफिक गेट होटल राधिका गली थाना प्लांट साइट पोस्ट राउरकेला जिला सुन्दरगढ़
उड़ीसा एवं अब्दुल मन्नान पिता जब्बार मन्नान उर्फ सुरेश मिश्रा पिता अरूण मिश्रा ( 55 वर्ष ) निवासी कुरैशी मोहल्ला नाला रोड थाना प्लांट साइट राउरकेला जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा हैं।जीआरपी थाना भिलाई के प्रभारी राजकुमार बोरझा द्वारा बताया गया कि गोंदिया महाराष्ट्र की रहने वाली हिना पटेल पति दिनेश पटेल 54 वर्ष ) ने 4 अप्रैल 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने पति के साथ गोंदिया से रायपुर तक शिवनाथ एक्सप्रेस के 18240 कोच एचए -1 ए-2 सीट नं. 21 में सफर कर रही थी। सफर के दौरान राजनांदगांव से दुर्ग के बीच में उसका एक लेडीस पर्स जिसमे दो हीरे का नेकलेस, 04 नग हीरे की अंगूठी, कान का लटकन एवं नगदी 45 हजार रुपए कुल कीमती 65 लाख रुपए का हीरे की ज्वेलरी एवं एक मोबाईल अज्ञात चोर चोरी कर लिया है। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक रेल श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के द्वारा उप पुलिस अधीक्षक रेल एसएन अख्तर तथा प्रभारी सायबर सेल, थाना प्रभारी जीआरपी भिलाई को आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। आखिरकार एक माह के बाद साइबर सेल की मदद से उड़ीसा के राऊरकेला से दो आरोपियों को इस मामले में दबोच लिया गया है।
Social Plugin