25 मई से 8 जून तक झेलनी पड़ेगी नौतपा की गर्मी
गोंदिया- जेठ माह की गर्मी शरीर को झुलसा देने वाली होती है,इसी दौरानशुरू होता है ‘नौतपा’ याने नौ दिन जब सूर्य की तपिश । इस समय तापमान कई इलाकों में अपने ही रिकॉर्ड तोड़ देता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल नौतपा का समय 25 मई से शुरू होकर 8 जून तक माना गया है।
जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तब नौतपा का समय शुरु होता है। इस साल सूर्य देवता 25 मई को सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 8 जून तक वहीं रहेंगे। इसके बाद सूर्य जब मृगशिरा नक्षत्र में जाएगे, तब नौतपा की समाप्ति होगी।
वैत्ज्ञानिक कारणों से रोहणी नक्षत्र में धरती पर पड़ने वाली सूर्य की किरणें सीधी और तेज़ होती हैं, जिससे गर्मी बढ़जाती है। यह स्थिती स्वास्थ्य, ऊर्जा और पर्यावरण पर सीधा असर डालती है।इस समय सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब होता है, जिससे उसका प्रभाव और अधिक बढ़ जाता है। इसलिए नौतपा को साल का सबसे गर्म समय माना जाता है। इस दौरान गर्मी से राहत पाने और शरीर में संतुलन बनाए रखने के लिए ज्योतिषीय उपायों को भी अपनाया जाता है:
Social Plugin