पवार प्रगतीशील मंच की 05 वर्ष की कार्यकारणी हेतु अध्यक्ष बने यु.टी.बिसेन

पवार प्रगतिशील मंच की नई कार्यकारणी टी.आर.पी.न्यूज-
आज हुए चुनाव में यु.टी.बिसेन पवार प्रगतीशील मंच के अध्यक्ष के रुप में चुने गए. अन्य पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार है।.लिलाधर पटले उपाध्यक्ष , हुपेन्द्र बोपचे (बंटी)सचिव व उप सचिव के रुप में श्रीमती उर्मिला रंहागड़ाले ,कोषाध्यक्ष योगेश ठाकरे, संगठन सचिव दिपक देशमुख ,प्रचार सचिव एड. रजत ठाकुर का चयन सर्वसम्मती से हुआ।शेष सदस्यो को कार्यकारणी सदस्यों के रुप में शामिल किया गया। जिनमें ऍड पृथ्वीराज चौहान अजय राहांगडाले , धनिशा कटरे , उपमा गौतम ,,टी वी कटरे ,योगेश रंहागड़ाले, विश्वनाथ पटले,छनेशकुमार चौव्हान है।
चुनाव के बाद सम्राट राजाभोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सबी सदस्यों ने अगले 05 वर्ष तक समाज की भलाई करने का प्रण लिया।साछ ही समाज के बाई -बहनों के प्रति आबार व्यक्त किया।

Social Plugin