युवती को जलाकर हत्या के मामले में अपडेट
पूर्णिमा हत्याकांड़: आरोपी को फांसी देने की मांग सकल हिंदू समाज, गोंदिया द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन
गोंदिया-गोरेगांव पुलिस थाना अंतर्गत मसगांव देवूटोला में गर्भवती युवती की शादीशुदा प्रेमी ने गला घोटकर हत्या कर सबूत मिटाने के उद्देश्य से उसे जलाने वाले शातिरअपराधी को पुलिस ने तो हिरासत में ले लिया है पर लोंगों के दिल की आग अभी ठंड़ी नहीं हुई है। ङस घटना को लेकर सकल हिंदू समाज व सकल बहुजन समाज की ओर से मांग की जा रही है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए । इस मांग को लेकर गोरेगांव में सड़क पर उतर कर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है । सकल हिंदू समाज, गोंदिया द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन दिया गया।
10 फरवरी को घटना सामने आते ही जिले में हड़कंप मच गया था । पुलिस ने इस घटना के आरोपी शकील मुस्तफा सिद्दीकी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है । सकल हिंदू समाज व सकल बहुजन समाज ने आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे दी है । यह जानकारी भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री पूर्व पंचायत समिति सभापति मनोज बोपचे व भाजपा अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष पूर्व समाज कल्याण सभापति विश्वजीत डोंगरे ने आयोजित पत्र परिषद में दी ।
गोरेगांव के देवूटोला खेत परिसर में 10 फरवरी को सुबह के दौरान एक युवती जलती हुई अवस्था मे दिखाई दी थी। सूचना मिलते ही गोरेगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पंचनामा कर मृतका की शिनाख्त मानेकसा आमगांव निवासी पूर्णिमा विनोद नागवंशी के नाम से की गई। वही इस मामले में हत्यारे प्रेमी शकील मुस्तफा सिद्दीकी को गिरफ्तार कर गोरेगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक युवती गर्भवती थी।
सकल हिंदू समाज, गोंदिया-
गोंदिया के गोरेगांव तहसील में 2 दिन पहले हुई दुखद घटना जिसमें हिंदू समाज की 18 वर्ष की युवती को जिंदा जलाकर कर निर्मम हत्या की गई, जिसके हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो इसकी मांग हेतु आज दिनांक 13 फरवरी 2025 को दोपहर 1 बजे नेहरू चौक में एकत्रित होकर गोंदिया जिलाधिकारी सर एवं पोलिस अधीक्षक सर को सकल हिंदू समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया...!
Social Plugin