गोंदिया की खबरें -
धान विक्रय योजना के तहत किसान ऑनलाइन पंजीकरण कराएं
गोंदिया-
किसानों को सरकारी समर्थन मूल्य खरीद योजना के तहत खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान खरीद के लिए 15 नवंबर, 2024 तक BEAM पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है। किसानों के लिए पंजीकरण करते समय वास्तविक लाइव फोटो अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। किसानों को पंजीकरण कराते समय उन्हीं किसानों की वास्तविक लाइव फोटो अपलोड करना जरूरी है जो सीजन 2024-25 से सात-बारह उनके पास हों, इसके बिना पंजीकरण पूरा नहीं होगा। जो किसान अपनी उपज बेचना चाहते हैंऐसे सभी किसान व्यक्तिगत रूप से क्रय केन्द्र पर उपस्थित होकर लाइव फोटो अपलोड करें तथा क्रय केन्द्र पर धान विक्रय हेतु पंजीयन निर्धारित अवधि अर्थात 15 नवम्बर 2024 तक पूर्ण करा लें।
किसान आधार धान क्रय केंद्र पर खरीफ विपणन मौसम 2024-25 की सात-बारह प्रतियां, फसल बुआई, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय के भीतर पंजीकरण कराएं। केवल गैर-आदिवासी क्षेत्रों के किसानों द्वारा विपणन संघ के उपार्जन केन्द्र पर ऑनलाइन जिला विपणन अधिकारी गोंदिया ने बताया है कि ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
जिला स्तरीय शालेय शालेय ताइक्वांडो स्पर्धा में न मा द कालेज के छात्र विभोर नवीन अग्रवाल प्रथम,करेगें विभागीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व
जिला स्तरीय शालेय ताइक्वांडो स्पर्धा देवरी के क्रीड़ा संकुल में आयोजित की गई थी।जिसमें नटवरलाल माणिकलाल दलाल कॉलेज के छात्र विभोर नवीन अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। जिला स्तरीय स्पर्धा में प्रथम आने पर विभोर का विभागीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। विभोर की सफलता पर ताइक्वांडो गुरु निलेश फुलबांधे ,एनएमडी कॉलेज के प्रशिक्षक चेतन मानकर वह परिजनों उसे शुभकामनाएं देते हुए उसके खेल के उज्जवल भविष्य की कामना की।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
गोंदिया विधानसभा के लिए 2 नामांकन दाखिल, इच्छुकों ने लिए कुल 96 आवेदन पत्र
नामांकन दूसरा दिन
63 अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र से 51 आवेदन पत्र।
64 तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र से 14 आवेदन पत्र।
65 गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से 17 आवेदन पत्र।
66 आमगांव विधानसभा क्षेत्र से 14 आवेदन पत्र इच्छुकों द्वारा लिए गए हैं।
Social Plugin